Madhya Pradesh Crisis: Supreme Court में सुनवाई जारी, गुरुवार को कोर्ट ने कहा ये |वनइंडिया हिंदी

2020-03-19 338

In Madhya Pradesh, a political struggle is going on between the Kamal Nath government and the Bharatiya Janata Party. The battle of Madhya Pradesh is being fought in Bengaluru and Delhi. A hearing is being held in the Supreme Court of the country. Hearing on BJP's petition is going on During the hearing on Thursday, the court said that we do not want horse trading so floor test should be done as soon as possible.

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी संग्राम जारी है. मध्य प्रदेश की लड़ाई बेंगलुरू और दिल्ली में लड़ी जा रही है. देश की बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. बीजेपी की याचिका पर सुनवाई जारी है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हॉर्स ट्रेडिंग हो इसलिए जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराया जाना चाहिए.

#SupremeCourt #MPGovernmentCrisis #oneindiahindi